प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट मुख्य सड़क और सर्विस रोड पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर मंगलवार को सीओ राहुल कुमार शानू व थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रुख अपनाया. दुकानदारों को दो दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है. सीओ ने चेतावनी दी कि निर्धारित समय के भीतर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन स्वयं बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटायेगा. स्थानीय दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क, सर्विस रोड और फुटपाथ तक पर कब्जा कर दुकानदारी की जा रही है. इससे न केवल वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, बल्कि पैदल चलने वालों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कई दुकानदारों ने सड़क पर सामान फैलाकर, गुमटी लगाकर और यहां तक कि मंदिर परिसर तक में अतिक्रमण कर लिया है. मुख्य चौक स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर के पास कुछ दुकानदारों ने गेट और ग्रिल लगाकर दुकान बना ली है. यात्रियों को परेशानी हो रही है, जो बस का इंतजार करते हुए मंदिर परिसर में शरण लेते थे. अब वह स्थान भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है. सबसे अधिक परेशानी सप्ताह में दो दिन लगने वाले हटिया के दिन होती है, जब सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है और कई बार सड़क पर लंबा जाम लग जाता है. ऐसे हालातों में दुकानदारों और आम नागरिकों के बीच विवाद की स्थिति भी बन जाती है. सीओ राहुल कुमार शानू ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करना गैरकानूनी है. सभी दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है, यदि तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बुलडोजर चलवाकर कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है