संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में डिस्ट्रिक्ट सप्लाई टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जनवितरण प्रणाली से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने धोती-साड़ी वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सभी पात्र लाभुकों के बीच शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से काठीकुंड, गोपीकांदर एवं दुमका प्रखंड को आवश्यक प्रगति लाने और लंबित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निदेश दिया. बैठक में सुषुप्त राशन कार्ड की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों द्वारा एक वर्ष से राशन का उठाव नहीं किया गया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाये. वहीं 3 वर्ष या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों के नाम को नियमानुसार राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उपायुक्त ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि वे राशन की गुणवत्ता की नियमित जांच करें, गोदामों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. किसी प्रकार की अनियमितता न रहे. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

