दुमका नगर. आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एसपी कॉलेज दुमका अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डॉ सत्यम कुमार मेहरा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली सह आंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गयी. मोटरसाइकिल रैली आंबेडकर शोभा यात्रा एसपी कॉलेज दुमका से होते हुए सोनवाडंगाल, रसिकपुर दास पाड़ा से कुमारपाड़ा चौक होते हुए शिवपहाड़ गांधीनगर से होकर टीन बाजार चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पहुंची, जहां पर सभी छात्रों द्वारा वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आंबेडकर चौक पहुंची, जहां संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प वर्षा की. पुनः जुलूस वहां से निकलकर दुमका बस स्टैंड होते हुए विवेकानंद चौक, सिदो कान्हू पोखरा चौक होते हुए एसपी कॉलेज मैदान में आकर समाप्त हुई. यहां डॉ सत्यम कुमार मेहरा ने कहा कि आंबेडकर होने का मतलब निर्भय होना है. डॉ भीमराव आंबेडकर ने भारतीय समाज और राष्ट्र निर्माण में बहुआयामी योगदान दिया. वे भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे, जिन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और सभी के लिए अधिकारों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इसके अलावा उन्होंने दलितों और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और उन्हें राजनीतिक एवं सामाजिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए प्रयास किए. आज हम सभी लोगों को उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. इस अवसर पर एसपी कॉलेज के प्रो चंद्रशेखर रजक, अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के मिथुन कुमार दास, शंभू रजक, अजीत दास, विवेक कुमार, प्रभारी छात्र नायक हरीश दास, गोल्डन मेहरा, छात्र नायक बबलू दास, प्रभारी छात्रनायक सचिन मेहरा, प्रभारी छात्रनायक अमर कुमार तुरी, छात्रनायक पिंकू दास, राघव, विकास रजक, रंजीत तुरी, संजय असंग, सिकंदर तुरी, योगेन्द्र दास, शोभा मिर्धा, एडवोकेट मीलू रजक, रूपा रजक, मामोनी कुमारी, सावन कुमार, शेखर दास, गोपाल रजक, रोहित रजक, रवि राजकुमार, लख नारायण दास, सागर मिर्धा, मुकेश दास शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है