प्रतिनिधि, दुमका बाबा बासुकिनाथ मंदिर के प्रांगण में भक्तों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम देवघर चितरा के विवेक राय के द्वारा आरआर म्यूजिकल ग्रुप के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस दौरान गायक व गायिका के द्वारा भजन, स्तुति, आरती, वंदना की एक से बढ़ कर प्रस्तुति दी. इसमें गायक राजेश भारद्वाज व टीम के द्वारा जहां एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम गायिका पूजा महतो ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की गयी. राजेश भारद्वाज व पूजा के द्वारा ””””ए शंभु बाबा, बाबा तनी खोल दी केवड़िया, न हमसे भंगिया पिसाइब, ले चल हमरा भोले नगरी, मां शेरावाली भजन से कार्यक्रम का माहौल और आनंदित हो उठा. इसके अलावा कार्यक्रम के सफल संचालन में देवघर से आये वाद्य यंत्र ऑपरेटर ने उल्लेखनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

