जामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल जामा में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ अजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने ढोल-नगाड़े और नृत्य के माध्यम से विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक का स्वागत प्राचार्य डॉ अजीत कुमार, वरीय शिक्षक रामाकांत कुमार सिंह और शिक्षिका शाकंभरी सरिता कुंदन ने बुके व पुष्पमाला से किया. उद्घोषक की भूमिका शिक्षक एवं माध्यमिक राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बुलबुल कुमार ने निभायी. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी. विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा बहामुनि किस्कू ने छात्रों की उपस्थिति से जुड़ी समस्या को रखा. वहीं जामा उप प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार यादव ने विद्यालय में चहारदीवारी और मुख्य गेट निर्माण की मांग रखी. सांस्कृतिक प्रभारी अनामिका हेम्ब्रम के निर्देशन में छात्रों ने स्वागत गीत, नृत्य, कविता, चित्रकला, भाषण और अन्य रचनात्मक गतिविधियों से समारोह में विशेष रंग भरा. विधायक डॉ लुईस मरांडी ने वार्षिक परीक्षा 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ रेल परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया. अंत में प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ने विद्यालय की गतिविधियों, समस्याओं और अपेक्षित सहयोग पर अभिभावकों से संवाद किया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

