10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर आंदोलनकारी अड़े, आंदोलन से उठाने के लिए आरपीएफ जवानों ने भी मशक्कत

लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के सिवा इन लोगों की और कोई भी मांग नहीं है.

संवाददाता, दुमका. दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे रसिकपुर और आसपास के ग्रामीणों द्वारा धरना देने के क्रम में इस रविवार को भी आरपीएफ के जवानों को आंदोलन खत्म कराने के लिए मशक्कत करते देखा गया. लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के सिवा इन लोगों की और कोई भी मांग नहीं है. रविवार को रवि शंकर मंडल के नेतृत्व में मुन्नी हांसदा, भाजपा के युवा और जुझारू नेता बिमल मरांडी, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित के साथ सैकड़ों ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंच गए और कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर धरना स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया. धरना देने के सवाल पर जहां आरपीएफ रेलवे स्टेशन परिसर में धरना नहीं देने पर अडिग रहे तो दूसरी ओर धरनार्थी भी उसी बात को लेकर अपनी बातों पर अडिग रहे. इसी बात को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुजूर और रवि शंकर मंडल, मुन्नी हांसदा, अमिता रक्षित, बिमल मरांडी, हेमंत श्रीवास्तव के साथ अन्य धरनार्थी के साथ बहस हुई. आरपीएफ कर्मी के साथ हुई बहस में जब रवि शंकर मंडल ने कहा कि एक भी नियम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन से हो रहे प्रदूषण को रोका जाए, हमलोग धरना हटा देंगे. भाजपा के युवा नेता बिमल मरांडी कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप जमीन पर बैठकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही जाने वाली मन की बात कार्यक्रम को सुनने लगे. उन्होंने कहा कि गोली चलाइए, लाठी चार्ज कीजिए, हम यहीं धरना देंगे. मौके पर अमिता रक्षित, मुन्नी हांसदा, हेमंत श्रीवास्तव, विष्णु यादव, अमन सिंह, अभय कुमार गुप्ता, गोवर्धन मंडल, जिमी यादव, विमल मरांडी, मनोज पंडित, आशीष नायक, लक्ष्मण कुमार, जगबंधु पंडित, संतोष मंडल, लालटू दे, मंजू गुप्ता, शैलेश कापरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel