9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ अमर नाथ ने कुलाधिपति को भेंट की अपनी पुस्तक

डॉ अमर नाथ सिंह ने राज्य के कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को हाल ही में प्रकाशित व अपनी संपादित पुस्तक "इथेनोबॉटनी : प्रेजेंट सीनारिओ एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स " सम्मान स्वरूप भेंट की तथा निकट भविष्य में प्रकाशित होने वाली आइएसबीएन अंकित अपनी अगली संपादित पुस्तक "इथेनोबॉटनी : ए डीपर इन्साइट " की मुख्य विषय वस्तु की विस्तृत जानकारी साझा की.

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत एएन कॉलेज दुमका में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष तथा झारखंड जैव विविधता पर्षद के सदस्य डॉ अमर नाथ सिंह ने राज्य के कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को हाल ही में प्रकाशित व अपनी संपादित पुस्तक “इथेनोबॉटनी : प्रेजेंट सीनारिओ एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स ” सम्मान स्वरूप भेंट की तथा निकट भविष्य में प्रकाशित होने वाली आइएसबीएन अंकित अपनी अगली संपादित पुस्तक “इथेनोबॉटनी : ए डीपर इन्साइट ” की मुख्य विषय वस्तु की विस्तृत जानकारी साझा की. शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ सिंह ने पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र प्रदान कर कुलाधिपति को सम्मानित किया. अब तक प्रकाशित हो चुके उनके सौ से ज्यादा पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण पर आधारित समसामयिक लोकप्रिय आलेख का संकलन तथा कॉलेज में पिछले पांच वर्षों में उनके नेतृत्व में आयोजित किये गए जागरुकता कार्यक्रमों से संबंधित ब्योरा राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया. राज्यपाल ने इन उपलब्धियों के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी तथा डॉ सिंह को ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जाने को प्रेरित किया. महत्वपूर्ण समसामयिक विषय वस्तु पर पुस्तक प्रकाशन की सराहना की. इस दौरान डॉ अमर नाथ ने कॉलेज स्तर पर गठित इको क्लब के बैनर तले चलाये जा रहे वृक्षारोपण, फलदार शिशु पौधों का वितरण,पाठ्य सामग्री एवं कम्बल वितरण आदि कार्यक्रमों तथा झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड द्वारा कॉलेज के छात्र -छात्राओं के कौशल विकास हेतु चलाये जा रहे इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी राज्यपाल को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel