15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवीर सोरेन बने अध्यक्ष, गणेश संभालेंगे सचिव का पद

चर्च परिसर में 21-23 अक्तूबर तक एसएमएनसी (बी) की तीन दिवसीय महासभा संपन्न हो गयी.

चंद्रपूरा मिशन में एसएमएनसी (बी) की महासभा संपन्न, हजारों लोगों ने डाला वोट प्रतिनिधि, काठीकुंड चंद्रपूरा मिशन स्थित चर्च परिसर में 21-23 अक्तूबर तक एसएमएनसी (बी) की तीन दिवसीय महासभा संपन्न हो गयी. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम से एसएमएनसी (बी) से जुड़े क्रिश्चियन समाज के हजारों लोग शामिल हुए. महासभा के दौरान संगठन के सेंट्रल एग्जिक्यूटिव कमेटी के लिए आम चुनाव संपन्न हुआ. चुनावी प्रक्रिया में समुदाय के हजारों सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद पर प्रवीर कुमार सोरेन, सचिव पद पर गणेश मरांडी, संयुक्त सचिव पद पर सनजॉन किस्कू, ट्रेजरर पद पर गुपीन मुर्मू, असिस्टेंट ट्रेजरर पद पर सिनासी मरांडी, वाइस प्रेसिडेंट पद पर मिकाइल टुडू, असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर देवान मुर्मू और असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी पद पर विजय कुमार हांसदा विजयी घोषित किए गये. कमेटी का चुनाव पांच वर्ष में किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह चुनाव लंबित था. सदस्यों ने बताया कि पूर्व में चुनाव प्रतिनिधिमंडल प्रणाली से कराया जाता था, लेकिन इस बार पहली बार आम चुनाव के माध्यम से कमेटी का चयन किया गया, जिससे समुदाय में खासा उत्साह देखा गया. मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा और सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel