34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी को जल्द मिले अनुमंडल का दर्जा

जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल नहीं बनाने की कसक यहां के लोगों को दिलो में है. यह मांग पिछले 30 वर्षों से की जा रही है. रविवार को जरमुंडी में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए लोगों ने जरमुंडी को जल्द अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग उठायी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मांग. प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में लोगों प्रमुख मुद्दे को उठाया, कहाअनुमंडल बनने का लोगों का सपना पूरा नहीं हुआ, पहल हो

25 किलोमीटर दूर कोर्ट के काम से जाना पड़ता है दुमका

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल नहीं बनाने की कसक यहां के लोगों को दिलो में है. यह मांग पिछले 30 वर्षों से की जा रही है. रविवार को जरमुंडी में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए लोगों ने जरमुंडी को जल्द अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग उठायी. कहा कि हजारों लोगों ने जरमुंडी को अनुमंडल का दर्जा मिलने का सपना देखा है. पर सपना साकार नहीं हो सका. सरकार को सकारात्मक पहल करने की जरूरत है. राज्य गठन के बाद से यहां के लोगों का जरमुंडी को अनुमंडल बनाये जाने का सपना पूरा नहीं हुआ. कोर्ट के काम से लोगों को 25 किलोमीटर दूर दुमका जाना पड़ता है. समय-समय पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने अनुमंडल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन व ज्ञापन देने का कार्य किया. पर इन प्रयासों के बावजूद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सका. सुदूर देहात के लोगों को परेशानी होती है. अनुमंडल बनने से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता. प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकिनाथ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होते. तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता.

अनुमंडल बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है जरमुंडी

जरमुंडी अनुमंडल की सभी अहर्ता पूरी करता है. भौगोलिक दृष्टिकोण से सरैयाहाट, जामा व रामगढ़ प्रखंड भी है, जो जरमुंडी प्रखंड से सटे हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका में कोई दूसरा अनुमंडल भी नहीं है. सितंबर 2010 में राज्यपाल के आदेश से उपायुक्त दुमका ने इसे अनुमंडल बनाने से संबंधित ज्ञापित जानकारी भी दी थी. जरमुंडी को प्रखंड बने करीब 63 वर्ष हो गये. आज तक यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है. सकारात्मक पहल नहीं हो पायी. लोगों का मानना है कि जरमुंडी अनुमंडल बनने से ही क्षेत्र का विकास होगा. जरमुंडी को पुलिस अनुमंडल बनाया गया है.क्या कहते हैं स्थानीय लोग

बासुकिनाथ में हर वर्ष सावन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है, उनकी सुविधा के लिए कार्य कराए जाने की जरूरत है. अनुमंडल बनने से तेजी से विकास कार्य होगा. सुविधाएं बढ़ेगी.

प्रकाश कलबलिया

प्रभात खबर का पहल सराहनीय है. जरमुंडी अनुमंडल बनने की घोषणा अधर में लटका है. अनुमंडल बनने से लोगों को यहां एसडीओ कोर्ट की सुविधाएं प्राप्त होती. कोर्ट के काम से दुमका नहीं जाना पड़ेगा.

निशिकांत प्रसादअनुमंडल बनने से बासुकिनाथ में सालों भर श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी. लोगों को न्यायालय के काम से दुमका नहीं जाना पड़ेगा. देवघर-दुमका के बीच जरमुंडी महत्वपूर्ण बाजार है व विधानसभा क्षेत्र है.

खुशबू सिन्हाअनुमंडल बनने से जरमुंडी क्षेत्र का विकास होगा. लोगों को रोजगार मिलता क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होती. अनुमंडल बनने से क्षेत्र का विकास होगा. समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो. अनुमंडल बनना जरूरी है.

प्रभात कुमारअनुमंडल बनने से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता. बासुकिनाथ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है. बेरोजगार युवाओं को नये रोजगार उपलब्ध होंगे. जल्द पहल होनी चाहिए.

चंचल मोदीक्षेत्र के गरीब लोगों को कोर्ट के काम से दुमका आना-जाना लगा रहता है. लोगों को परेशानी होती है. खासकर गरीब लोगों को बहुत दिक्कत होती है. सभी विभाग का अनुमंडलीय कार्यालय है. जनप्रतिनिधि ध्यान दें.

पंकज मंडल, ग्रामीणकाफी लंबे समय से जरमुंडी को अनुमंडल बनाये जाने की मांग की जा रही है, सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है, अनुमंडल बनने से बासुकिनाथ क्षेत्र का भी सही तरीके से सर्वांगीन विकास होता.

अक्षय मोदीअनुमंडल बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है. सरकार को ध्यान देना चाहिए. वोट के समय कई राजनीतिक दलों के नेता ने जरमुंडी को अनुमंडल बनाये जाने को लेकर घोषणा कर चुके हैं.जल्द पहल हो.

डॉ विनोद साह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel