23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के लिए समय निकालने वाले सम्मान के वाजिब हकदार : पूर्व मंत्री

प्रभात खबर ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रविवार को उपराजधानी के उन 25 शख्सियतों को दुमका गौरव सम्मान समारोह में सम्मानित किया, जिन्होंने अपने कार्यों से दुमका ही नहीं दुमका से बाहर भी पहचान बनायी है.

दुमका. प्रभात खबर ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रविवार को उपराजधानी के उन 25 शख्सियतों को दुमका गौरव सम्मान समारोह में सम्मानित किया, जिन्होंने अपने कार्यों से दुमका ही नहीं दुमका से बाहर भी पहचान बनायी है. शहर के प्रतिष्ठित होटल सुविधा रेसिडेंसी के बैंक्वेट हॉल में आयोजित समारोह का शुभारंभ अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कुनुल कांडिर, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में जामा की विधायक डॉ लुईस मरांडी तथा सिदो कान्हू मेडिकल काॅलेज एवं हॉस्पिटल रानीश्वर की सचिव मीरा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लोगों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभात खबर अपने टैगलाइन अखबार नहीं आंदोलन को सार्थक साबित किया है. यह केवल अखबार नहीं है, बल्कि यह प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, कर्णधारों को सम्मानित करने, आम जनमानस के साथ-साथ समाज के लिए जीने-करने-गढ़ने वाले विभूतियों की विशेषताओं को सामने लाने और उन्हें वाजिब सम्मान दिलाने का काम करता है. दुमका के लोगों में रचनात्मकता, समाज के लिए योगदान देनेवालों को मिला सम्मान : वीसी सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कुनुल कांडिर ने कहा कि उन्हें दुमका में आये बहुत दिन नहीं हुए हैं, पर दस दिनों में उन्होंने पाया है कि यहां के लोगों में रचनात्मकता है. वे अच्छे-अच्छे कार्य में खुद को समर्पित किये हुए हैं. प्रभात खबर अखबार ने ऐसे लोगों को इस मंच से सम्मानित किया है. निश्चित रूप से जो व्यक्ति समाज के लिए समय दे रहा है. समाज के प्रति खुद को समर्पित कर रहा है, दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहा है, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जरिये यह दिखा है कि समाज के लिए लोग कैसे अपनी सेवायें दे रहें हैं. कोई युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए काम कर रहा, तो कोई अपने अनुभव से उन्हें लाभान्वित कर रहा है. कुलपति ने नये-नये विषयों पर शोध अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि सबको सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती, लेकिन सबको दक्ष, हुनरमंद बनाने की पहल जरूर की जा सकती है. बीएड, एमएड, लॉ जैसे कोर्स को विस्तार देकर, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के जरिये भी विवि युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उनको हुनरमंद बनाने का काम करेगी. यह सम्मान समाज के लिए जीने वाले विभूतियों का : डॉ लुईस समारोह की अतिथि पूर्व मंत्री और वर्तमान में जामा की विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि प्रभात खबर ने दुमका गौरव सम्मान समारोह के जरिये बड़ा काम किया है. आज के दौर में जहां लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पातें. वहीं अखबार ने ऐसे विभूतियों को सम्मानित करने का काम किया है, जो समाज के लिए, दूसरे व्यक्तियों के लिए, भावी पीढ़ी के लिए काम कर रहे हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. बेशकीमती समय देकर सेवायें दे रहे हैं. प्रभात खबर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, स्वावलंबन, चिकित्सा, योग, वन एवं पर्यावरण संरक्षण और कृषि जैसे क्षेत्र में खुद को समर्पित करने वाले लोगों को एक मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया है. इसके लिए प्रभात खबर अखबार प्रबंधन प्रशंसा का पात्र है. डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि अमूमन अपने ही शहर के दूसरे लोगों के काम पर सबकी नजर नहीं जाती, पर हमारे शहर के ही कई लोग ऐसा कर रहे हैं, जो एक नजीर बन रहा है. ऐसे रत्न सम्मान पाने के वाजिब हकदार रहे हैं. सभी को बधाई. पत्रकारिता ही नहीं सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभा रहा प्रभात खबर प्रभात खबर अखबार केवल पत्रकारिता धर्म का ही निर्वहन नहीं कर रहा, वरन सामाजिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन करता रहा है. प्रभात खबर हर साल मैट्रिक व इंटर के साथ-साथ दूसरी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा को साबित करनेवाले कर्णधारों को सम्मानित करती रही है. ऐसे मंच से सम्मानित हुए कई छात्र आज अपने जिले-अपने शहर का नाम रौशन कर रहे हैं. प्रभात खबर ने अब समाज के लिए बेहतर करनेवाले शख्सियतों को विविध क्षेत्र से चुनकर उन्हें सम्मानित करने की पहल की है, जो शानदार है. प्रभात खबर ने बेहतर आयोजन किया है. इससे पूर्व प्रभात खबर देवघर के स्थानीय संपादक कमल किशोर ने अतिथियों व सम्मानित होनेवाली विभूतियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन लोगों का हो रहा है, जिन्होंने अपने जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है. झारखंड और अपने दुमका को संवारने, सींचने और अपनी कृतियों से मान बढ़ाने का काम किया है. अतिथियों को स्थानीय संपादक कमल किशोर व बिजनेस हेड देवाशीष ठाकुर ने स्मृति चिह्न प्रदान किया. मंच संचालन रौशन मिश्रा ने व धन्यवाद ज्ञापन दुमका ब्यूरो आनंद जायसवाल ने किया. इस मौके पर विज्ञापन प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, प्रसार प्रबंधक कृष्णकांत, रोहन शर्मा, अरुण कुमार सिंह, रंजीत झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel