चार माह पहले डायन-बिसाही की शक में कर दी थी मां की हत्या हत्या में इस्तेमाल चाकू व खून से सने कपड़े को भी किया जब्त प्रतिनिधि, गोपीकांदर जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में मुन्नी सोरेन की हत्या में नया मोड़ आ गया है. उसकी हत्या करनेवाले बेटे ने अंधविश्वास में अपनी मां की जान ले ली थी. अंधविश्वास में वह उसे डायन बताकर दर्दनाक घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी बेटे रामजन हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रविवार को मधुबन स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े को भी जब्त किया है. गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि आरोपी रामजन हेंब्रम ने डायन-बिसाही के शक में अपनी मां मुन्नी सोरेन की हत्या की. किसी ने उसे यह कहकर बहका दिया था कि उसकी मां डायन है, उसकी बेटी की मौत की जिम्मेदार वही है. इसी बात से गुस्से में आकर और नशे की हालत में वह मंगलवार की रात करीब एक बजे दीघा गांव पहुंचा. सो रही मां पर चाकू से वार कर दिया. बेटी ने मां को गंभीर रूप से घायल मुन्नी सोरेन को उसकी बेटी ने तत्काल गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुमका रेफर किया गया था. दुमका में इलाज के दौरान मुन्नी सोरेन ने दम तोड़ दिया था. गोपीकांदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रामजन की बहन श्रीफुल हेंब्रम के फर्द बयान पर कांड संख्या 34/25 दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मुन्नी सोरेन के दो बेटियां और एक बेटा रामजन हेंब्रम हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. रामजन की भी एक बेटी और एक बेटा था, लेकिन चार माह पहले उसकी बेटी पिंकी हेंब्रम की मौत हो गयी थी. उसी के बाद से किसी ने रामजन को यह कहकर भड़का दिया कि उसकी मां डायन है और उसी ने उसकी बेटी की बलि ली है. इसी अंधविश्वास और गुस्से में उसने जघन्य अपराध कर डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

