हंसडीहा. हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़तारा पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया है. कपडे के नाम पर उसके तन पर सेंडो गंजी ही सफेद रंग की थी. शरीर का निचला हिस्सा बिल्कुल ही नग्न था. शिनाख्त अबतक नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की ओड़तारा के पास पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, एसआई जिम्मी हांसदा, एएसआइ बिनोद सिंह पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की चार-पांच दिन पहले से शव पड़ा है. शव से बदबू आनी शुरू हो गयी है. शव के पास कोई आइडी कार्ड व मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. शव की पहचान हो सके. आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया. विभिन्न थाने के अलावा आसपास के जिलों में भी युवक के गुमशुदगी का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है