– दो आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने तीसरे आरोपी अली हुसैन उर्फ रॉकी (25), पुत्र उस्मान मियां, निवासी हंसडीहा-गोड्डा रोड को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. यह घटना 14 जुलाई को हुई थी, जब कुशियारी धोवेय पुल के पास तीन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कर्मी रोहित कुमार (मड़पा, थाना बेलबड्डा) को रोककर ₹98,800 नकद, टैब और अन्य डिवाइस लूट ली थी. रोहित ग्रामीण महिलाओं से साप्ताहिक ऋण वसूल कर लौट रहे थे. इस मामले में हंसडीहा पुलिस ने कांड संख्या 59/25 दर्ज कर छापेमारी कर सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

