40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम ऊंचा रखें : आलोक सोरेन

काठीकुंड प्रखंड के मधुबन स्थित पीएमश्री स्कूल मधुबन में वार्षिकोत्सव समारोह में विधायक ने की शिरकत. देश व राज्य भर से पीएमश्री स्कूलों में मधुबन विद्यालय के चयन को शिकारीपाड़ा विधानसभा व काठीकुंड प्रखंड के लिए गौरवान्वित करने वाला बताया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

काठीकुंड. प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुबन में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य, लोटा-पानी व पुष्पगुच्छ देकर किया गया. विधायक श्री सोरेन, विद्यालय के प्राचार्य कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फारुक अनवर सहित अन्य गणमान्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा संताली स्वागत गान, हिंदी स्वागत गान, स्कूल चलें हम गाने पर प्रस्तुति ने उपस्थित मेहमानों व लोगों को आनंदित किया. मौके पर विधायक श्री सोरेन ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए उन पलों को सुनहरा क्षण बताया. कहा कि स्कूल ही वो पहला मंच होता है, जहां से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखारने, अपने आप में विश्वास पैदा करने की सीख दी जाती है. देश व राज्य भर से पीएमश्री स्कूलों में मधुबन विद्यालय के चयन को शिकारीपाड़ा विधानसभा व काठीकुंड प्रखंड के लिए गौरवान्वित करने वाला बताया. कहा कि शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ ही हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि स्कूल को अपने बेहतर प्रदर्शन से और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाकर स्कूल, प्रखंड व राज्य का नाम रौशन करना है. मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित गतिविधियों के बारे में बताया. कहा कि हमें प्रशिक्षण के दौरान यह बताया जाता है कि कैसे पढ़ाई को आकर्षक बनाएं ताकि स्कूल में बच्चों का पठन-पाठन में ध्यान लगा रहे. काठीकुंड बीइइओ ने कहा कि प्रखंड के एकमात्र पीएमश्री विद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाने का दायित्व हम सभी का है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फारुक अनवर ने स्कूल में संचालित गतिविधियों व बेहतर शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की. मौके पर मौजूद विधायक से उन्होंने कई वर्ष पुराने विद्यालय की असुरक्षित चारदीवारी की जगह नयी चारदीवारी का निर्माण कराने की अपील की. वहीं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मौके पर आवेदन सौंपते हुए विद्यालय में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के निदान की अपील की. कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की छात्रा सायरा खातून, मुस्कान खातून व रिंकी खातून द्वारा किया गया. समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक पीटर मरांडी, डेनियल हासदा, पंकज कुमार रजक, दिवाकर पंडित, विकास कुमार दास, ममता दास, सागर भट्टाचार्य, हरिशंकर सिंह, मैडम स्टेला, जुलिता, प्रफुल्लित डांग, मेरीनीला मुर्मू, बबीता कुमारी, रश्मि, सिराजुद्दीन अंसारी ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel