22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-19 बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय बना विजेता

प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन, बंटे पुरस्कार

रामगढ़. राज्य के सरकारी स्कूल की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत प्रखंडस्तरीय टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया. अंडर 17 तथा अंडर 19 के बालक एवं बालिका वर्ग के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. अंडर-19 बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय विजेता तथा प्लस टू उच्च विद्यालय, ठाडीहाट- कुसियाम की टीम उप विजेता रहा, जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित बेसिक हाइस्कूल कड़बिंधा विजेता तथा रानी सोनावती प्लस टू हाइस्कूल, भदवारी-नोनीहाट की टीम उपविजेता रहा. बालक वर्ग में अंडर-17 तथा अंडर-19 दोनों में रानी सोनावती प्लस टू हाइस्कूल भदवारी-नोनीहाट विजेता तथा प्लस टू हाइस्कूल रामगढ़ की टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली. पहले दिन एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं, दूसरे दिन कबड्डी, खोखो तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जबकि तीसरे दिन फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. समापन समारोह के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे. विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागी व टीमों को बीडीओ ने ट्रॉफी तथा मेडल प्रदान किया. समापन समारोह के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद शंकर मुर्मू ने कहा कि प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यालयों की टीमों ने काफी मेहनत की और विभिन्न खेलों के आयोजन में रोचक प्रतिस्पर्धा हुई.बीपीओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों व टीमों को बीडीओ ने भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया. इस दौरान बीआरपी नाजिशुल हक, शिक्षक आनंद एंथोनी बेसरा, सुनील कुमार मुर्मू, स्टीफन मुर्मू, प्रेम हेंब्रम, हीरालाल राय, इंस्ट्रक्टर आनंद कुमार, नवनीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel