8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमपीएल सीजन तीन को लेकर खिलाड़ियों की हुई नीलामी

प्रत्येक टीम को 13 खिलाड़ी खरीदने थे, जिसके लिए चार हजार अंक सभी टीमों को मिले थे. नीलामी के दौरान जहीद अंसारी को 21 सौ अंक में सुपर वारियर्स टीम ने, बिपुल को दो हजार अंक में साहेबजान स्टार टीम ने खरीदा.

प्रतिनिधि, काठीकुंड मधुबन प्रीमियर लीग के तृतीय संस्करण के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हो गयी. इसमें आठ टीमों ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार प्रत्येक टीम को 13 खिलाड़ी खरीदने थे, जिसके लिए चार हजार अंक सभी टीमों को मिले थे. नीलामी के दौरान जहीद अंसारी को 21 सौ अंक में सुपर वारियर्स टीम ने, बिपुल को दो हजार अंक में साहेबजान स्टार टीम ने खरीदा. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आठ को खेला जायेगा. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा. उपविजेता को द्वितीय पुरस्कार के लिए 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. खिलाड़ियों और दर्शकों में लीग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन समिति ने सफल और अनुशासित प्रतियोगिता कराने का भरोसा जताया है. एमपीएल सीजन 3 को सफल बनाने में कमेटी के साहिल, सोहेब, मुस्तफा, सरफराज, ताज, तैमूर आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel