13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन हफ्ते से बंद है पीजेएमसीएच का अल्ट्रासाउंड यूनिट, मरीजों को परेशानी

प्रसव जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं को जांच न हो पाने के कारण निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है. अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को भटकना पड़ रहा है.

प्रतिनिधि, दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का अल्ट्रासाउंड यूनिट तीन सप्ताह से बंद है. इसके कारण गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रसव जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं को जांच न हो पाने के कारण निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है. अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को भटकना पड़ रहा है. कई महिलाएं जांच के लिए घंटों इंतजार के बाद लौट जाती हैं. वहीं निजी केंद्रों में अल्ट्रासाउंड जांच कराने पर उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए स्थिति और भी दिक्कत भरी हो गयी है. जानकारी के अनुसार अस्पताल का अल्ट्रासाउंड यूनिट रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण बंद है. अब तक यहां एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं दे रहे थे, लेकिन उनके छुट्टी पर जाने या त्यागपत्र देने के बाद से जांच पूरी तरह ठप है. अस्पताल प्रबंधन ने अल्ट्रासाउंड यूनिट के बाहर सूचना चिपकाई है कि “संबंधित डॉक्टर के त्याग-पत्र देने के कारण यूनिट अस्थायी रूप से बंद है “. मरीजों व उनके परिजनों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जल्द रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने की मांग की है, ताकि गर्भवती महिलाओं और अन्य जरूरतमंद मरीजों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel