दुमका. विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दुमका फोटोग्राफी क्लब की ओर से इंडोर स्टेडियम में फोटोग्राफी एवं रील्स प्रतियोगिता सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस बार कार्यक्रम का विषय रहा पर्यावरण बचाओ-जीवन बचाओ. मुख्य अतिथि जिला नोडल पर्यटन पदाधिकारी तूफान पोद्दार एवं विशिष्ट अतिथि संजीव हांसदा ने फोटो गैलरी का उद्घाटन किया. उन्होंने फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफरों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया. प्रदर्शनी में पूरे झारखंड राज्य के चुनिंदा फोटोग्राफरों द्वारा खींची गयी तस्वीरें प्रदर्शित की गयी, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया. इसमें बालकिशोर टुडू, बलवंत सिंह, कमलेश मरांडी, केदारनाथ पाल, बेनिसन हांसदा, अनुज बेसरा, सन्नी सिंह, बरूण मुर्मू, लाउस सोरेन, सैम शैमुएल, निहाल रंजन और एमी इमानुएल मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम में रौनक बढ़ाने में मासूम सिंह, राजू सोरेन, टीना हेंब्रम और अभिषेक शशि हांसदा का विशेष योगदान रहा. क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कला के साथ-साथ समाज को संदेश देना भी था. “पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ” जैसे विषयों के माध्यम से युवाओं को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. विजेता फोटोग्राफर मोबाइल फोटोग्राफी (पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ) – चंदन पॉल, अभिषेक कुमार, डेनियल हेंब्रम. डीएसएलआर फोटोग्राफी – सुखदेव हेंब्रम, चंदन पॉल, पीटरसन बास्की. विवाह फोटोग्राफी – कुंदन कुमार पाल, चंदन पाल, सुखदेव हेंब्रम. रील्स प्रतियोगिता (पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ) – चंदन पॉल. लाइव फोटोग्राफी प्रतियोगिता – जयराम पंडित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

