13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : जल संकट से जूझ रहे लोग, नहीं बिछी पाइपलाइन

सरकार द्वारा भले ही शहरी विकास का दावा किया जा रहा हो. पर नगर पंचायत के कई मुहल्ले में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. नगर पंचायत अन्तर्गत नीचे बाजार पंडित टोला वार्ड संख्या-सात के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

परेशानी. प्रभात खबर आपके द्वार में वार्ड सात के ग्रामीणों ने सुनायी समस्याएं

महज छह चापानल से प्यास बुझ रही नौ सौ की आबादी

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

सरकार द्वारा भले ही शहरी विकास का दावा किया जा रहा हो. पर नगर पंचायत के कई मुहल्ले में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. नगर पंचायत अन्तर्गत नीचे बाजार पंडित टोला वार्ड संख्या-सात के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. चापानल के सहारे या बोतल बंद पानी खरीद कर प्यास बुझाने को मजबूर हैं. बताया कि नपं को निर्धारित होल्डिंग टैक्स देते रहे हैं. वार्ड क्षेत्र के उतर दिशा में तो पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. यहां के लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है. जर्जर विद्यालय भवन जैसे कई समस्याओं से जुझना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नपं ने कोई सुधि नहीं ली. जनप्रतिनिधि ने भी ध्यान नहीं दिया. वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है. लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी यहां नहीं पहुंचते हैं. यदि पहुंचते भी हैं तो सही तरीके से साफ-सफाई नहीं करते. वार्ड क्षेत्र में बना नाली की सफाई भी नहीं होती है. कूड़े कचरे के कारण नाली में जाम लगा है. वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल के लिए आज भी सुविधा का इंतजार कर रहे हैं. क्षेत्र में सभी जगहों पर अब भी नाली व पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. करीब नौ सौ की आबादी पानी के लिए छह चापानल पर निर्भर है. रोड के दोनों किनारे में सही तरीके से पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. नपं के वार्ड क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का लाभ समुचित तरीके से वार्डवासियों को नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं को कौशल विकास का भी लाभ नहीं मिल पाया है. वार्ड क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से दवा का भी नियमित छिड़काव नहीं किया जाता है.

स्कूल का जर्जर भवन तोड़ कर विवाह भवन बनाया जाये

वार्ड क्षेत्र में पुराना बंगला प्राथमिक विद्यालय भवन बेकार पड़ा है. जर्जर स्थिति में है. गांव के बीच बने होने से हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. गांव के छोटे-छोटे बच्चे भवन के अंदर खेलते हैं. स्कूल भवन की छत भी गिर रही है. असामाजिक तत्वों का अड्डा तथा चोर उचक्कों के लिए यह भवन छुपने का जगह बना है. वार्डवासियों ने भवन को तोड़कर विवाह विवाह मंडप बनवाने की मांग की है ताकि वार्डवासियों को विशेष अवसर पर इसका लाभ मिल सके.

ग्रामीण कहते हैं वार्डवासी

मुहल्ला में नालों का निर्माण नहीं होने से जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है. पानी के लिए चापानल पर निर्भर रहना पड़ता है. या फिर खरीद का पानी पड़ता है. पाइनलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए.

नंदकिशोर गण

रोड के दोनों किनारे नाला एवं सप्लाइ पानी के लिए पाइपलाइन बिछाने की जरूरत है. मुहल्ले में जो नाला बना है, उसकी नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है. नियमित फॉगिंग कराने की जरूरत है.

वृंदावन गण

रोड के दोनों किनारे सप्लाइ पानी के लिए पाइपलाइन ही नहीं बिछायी गयी है. वार्ड क्षेत्र में सभी को सप्लाइ पानी नहीं मिलता है. करीब नौ सौ लोगों की आबादी चापानल पर निर्भर है. पाइपलाइन बिछाने की नपं से पहल हो.

गोपाल पंडित

वार्ड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर परिसर में दो चापानल के भरोसे लोगों को पानी मिलता है. बहुत दिक्कत है. लोग लाइन में लगकर चापानल से पानी लेते हैं. गरमी में तो पानी का बहुत दिक्कत होता है. वाटर सप्लाइ की व्यवस्था हो.

महादेव पंडित रोड किनारे नाली नहीं है. नाली बननी चाहिए. वार्ड क्षेत्र में जहां-तहां कचरा का ढेर जमा रहता है. नियमित सफाई नहीं हो पाती है. मुहल्लों में बना नाला का साफ-सफाई कराने की जरूरत है. जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त की जाये.

मानिक कुमार सेन कूड़ा-कचरे की सफाई नहीं होने के कारण यत्र-तत्र पसरा रहता है. सभी जगह सप्लाइ पानी के लिए पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. चापानल से पानी लेकर पीते हैं. गर्मी में तो चापानल सूख जाता है. दिक्कत होती है.

सुबोध पंडितवार्ड में स्थित पुराना बंगला प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर हो गया है. भवन की छत गिर रही है. इसे गिराकर इस जगह एक सुंदर विवाह भवन बनाये जाने से वार्ड वासियों को लाभ मिलेगा. विभाग को इसपर पहल करे.

बीरेंद्र कुमार गणस्कूल के जर्जर भवन को हटाना बहुत जरूरी है. अधिकारी द्वारा तोड़ने का आदेश भी दिया गया है. पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. सप्लाय पानी यहां के सभी लोगों को नहीं मिलता है. नपं को नियमित टैक्स भी दे रहे हैं.

सनातन गण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel