प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर के संरक्षक गुहीराम मिर्धा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान 70-80 वर्षों से चलायमान रास्ता को अवरुद्ध करने वाले पर कार्रवाई करते हुए बोका बाबा मंदिर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराने, पूर्व अध्यक्ष व समिति द्वारा विगत 25 वर्षों से लंबित आय व्यय का ब्यौरा उपलब्ध नहीं करने व ब्योरा की मांग करने पर झूठे केस में फंसाने की साजिश रचने, पुराने अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों पर दबाव बनाने के लिए दो दर्जन ग्रामीणों को प्लीडर नोटिस देने संबंधी मांग-पत्र उपायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार मंडल व बरमसिया, मोहनपुर व कुशपहाड़ी के ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

