प्रतिनिधि, सरैयाहाट राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गादीझोपा, कर्णपूरा, हंसडीहा व बनियारा क्लस्टर के चयनित किशोर-किशोरी व सहियाओं का छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को संपन्न हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने कहा कि किशोर-किशोरीयों को अपने अधिकारों, जिम्मेदारियों और निर्णय लेने की क्षमता के बारे में जागरूक किया. आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को बढ़ाने का प्रयास किया गया. उनकी समस्याओं के बारे में बात करने और समाधान खोजने के लिए सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करने की जानकारी दी गयी. इसके बाद डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने सभी को प्रशस्ति-पत्र दिया. मौके पर डॉ भूपेश कुमार राय व प्रशिक्षक केमोनिका कुजूर और मनीषा टुडू एवं एएनएम, रीमा रश्मि और बबीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है