21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ डीसी के कार्यालय कर्मी की मौत

नतिनी की शादी में आये कर्मी को जामा में वाहन ने मारा धक्का

दुमका. दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के पंदनपहाड़ी गांव के पास गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 52 साल के अशोक हरिजन की मौत हो गयी. मृतक पाकुड़ जिला के कुंडापाड़ा के रहनेवाले थे. पाकुड़ उपायुक्त कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे. वे नतिनी की शादी में शामिल होने के लिए आये थे. शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया. अशोक की बेटी की शादी शहर के दुधानी में हुई है. बुधवार को उनकी नतिनी की शादी थी. वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से दुमका आये. गुरुवार की शाम वह बाइक से जामा हटिया गये. बताया जाता है कि वे जब दुधानी लौट रहे थे. पंदनपहाड़ी के पास कोई बड़ा वाहन कुचलते हुए निकल गया. सूचना मिलने पर जामा पुलिस मौके पर पहुंची. शव कब्जे में लेकर कपड़ों की तलाशी ली. इसी क्रम में उनका मोबाइल मिल गया. पुलिस ने मोबाइल पर संपर्क किया तो शादी में आये गांव के लोगों से बात हुई. सुबह घरवाले मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बेटा शिवशंकर ने बताया कि गुरुवार की शाम पिता बिना कुछ बताए निकल गये. देर रात तक वापस नहीं आए तो खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह जामा पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी. बताया कि पिता पाकुड़ उपायुक्त कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे. मृतक दो बेटा और तीन बेटी का पिता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel