रामगढ़. प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के बड़े नेता कन्हाई देहरी को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. कन्हाई देहरी रामगढ़ प्रखंड के सिलठा-बी पंचायत के ऊपर बडाचापड़ ग्राम के निवासी हैं. कन्हाई देहरी ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें मोबाइल पर अश्लील गाली-गलौज देने तथा जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत रामगढ़ थाना में दी है. आवेदन में कन्हाई देहरी ने बताया कि 27 मई की सुबह करीब 8.03 बजे उनके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उन्हें अश्लील गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने पुलिस से उक्त मोबाइल नंबर का सत्यापन कर आरोपी व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. कन्हाई देहरी का गांव रामगढ़ प्रखंड के सुदूर दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित है तथा उनका गांव तथा आसपास का क्षेत्र कुछ वर्षों पूर्व तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल था. थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार कन्हाई देहरी द्वारा रामगढ़ थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जा रहा है. धमकी देने वाले का शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है