ePaper

खुटाबांध तालाब में पैडल बोटिंग की शुरुआत, शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

24 Jan, 2026 11:12 pm
विज्ञापन
खुटाबांध तालाब में पैडल बोटिंग की शुरुआत, शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि दुमका राज्य की उप-राजधानी है और इसे उप-राजधानी के अनुरूप विकसित एवं संवारने का कार्य लगातार किया जा रहा है.

विज्ञापन

दुमका. शहरी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं एवं खेल अवसंरचना के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत शनिवार को प्रसिद्ध खुटाबांध तालाब में पैडल बोटिंग की शुरुआत की गयी, जबकि पुराने सरकारी बस पड़ाव परिसर में नवनिर्मित शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन दुमका विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन द्वारा किया गया. इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि दुमका राज्य की उप-राजधानी है और इसे उप-राजधानी के अनुरूप विकसित एवं संवारने का कार्य लगातार किया जा रहा है. कई विकास योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं और आगे भी जिले को जनहितकारी एवं विकासोन्मुखी योजनाओं से जोड़कर समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का निर्माण सभी प्रकार के इनडोर खेलों के लिए किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से बैडमिंटन की सुविधा उपलब्ध है. स्टेडियम के संचालन के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे आम लोग इससे जुड़ सकेंगे. यहां कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस सहित अन्य इनडोर खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा स्टेडियम परिसर में योग कक्षाएं संचालित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है. इससे पहले खुटाबांध तालाब में पैडल बोटिंग की शुरुआत पर विधायक ने कहा कि यह तालाब दुमका शहर का प्रमुख एवं आकर्षक स्थल है. आम लोगों के मनोरंजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां बोटिंग सुविधा शुरू की गयी है. बोटिंग के लिए मात्र 30 रुपये प्रति राइड शुल्क निर्धारित किया गया है. संचालन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है तथा भविष्य में आवश्यकता के अनुसार और पैडल बोट उपलब्ध कराये जाएंगे. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, नगर प्रशासक शीतांशु खालको, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

पुराने जर्जर भवन हटवाने का निर्देश :

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने पुराने सरकारी बस पड़ाव परिसर में विकसित की जा रही आधारभूत संरचनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पांच करोड़ रुपये की लागत से बने शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम के सामने बन रहे ट्राइबल म्यूजियम के कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा इसे गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने पर जोर दिया. वहीं उन्होंने हनुमान मंदिर के बगल में अवस्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के संताल परगना डिपो के पुराने खंडहर में तब्दील भवन को हटाने का निर्देश दिया. इसे लेकर उन्होंने डीडीसी और नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु खालको को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस परिसर को बेहतर परिसर के रूप में डेवलप करने की कोशिश हो. यह तभी संभव है, जब ऐसे जर्जर-अनुपयोगी संरचनाओं को हटाया जाए और उसका बेहतर उपयोग करने के लिए सौंदर्यीकरण कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BINAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें