काठीकुंड में डैम व पीएचसी निर्माण को मिली रफ्तार

विधायक ने 3.30 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. डैम और चेकडैम से किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिलेगी, भू-जल स्तर सुधरेगा.
काठीकुंड. ग्रामीण विकास को गति देते हुए काठीकुंड प्रखंड में शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये की लागत से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत मोहनपुर जोरिया में 1 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से श्रृंखलाबद्ध 3 डैम का निर्माण कराया जाएगा. वहीं धावाडंगाल पंचायत के भालसुंगिया गांव स्थित जोजो जोरिया में 77 लाख रुपये की लागत से श्रृंखलाबद्ध 2 चेकडैम का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जिला परिषद मद से 1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बड़ा चापुड़िया पंचायत स्थित पूर्व एसएसबी कैंप नारगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया. विधायक आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि गांवों तक सिंचाई, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं पहुंचे. डैम और चेकडैम से किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिलेगी, भू-जल स्तर सुधरेगा और खेती को मजबूती मिलेगी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार दास, लघु सिंचाई विभाग के जेई राजेश मुर्मू, राकेश कुमार, जिला परिषद के जेई विलास कुमार साहू, बड़तल्ला पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कू, बड़ा चापुड़िया पंचायत की मुखिया चांदनी देवी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, रजनीश कुमार, सुरेश भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




