दुमका नगर. महुआडंगाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ दुमका में जिले स्तर पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में बैठक हुई. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से प्रसेन सिंह, संतोष संगम व शंतर सिंह पधारे, जिन्होंने विशेष रूप से गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया. बैठक में वर्ष 2026 में वसंत पंचमी को शांतिकुंज हरिद्वार में 40 दिवसीय साधना शिविर में भाग लेने के लिए दुमका जिले से 30 सदस्यों का चयन किया गया. गुरुदेव व माता जी की जन्म शताब्दी वर्ष व अखंड दीपक का शताब्दी वर्ष को संपन्न करने के लिए जिले भर में रथ यात्रा भ्रमण, साधना शिविर पंचकुंडी यज्ञ, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन, नारी जागरण एवं युवा सम्मेलन कार्यक्रम इत्यादि संपन्न करने का निर्णय लिया गया. गायत्री परिजनों की सूची ऑनलाइन करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में दुमका जिला के दसों प्रखंड के प्रखंड समन्वयक के साथ -साथ गायत्री परिवार ट्रस्ट दुमका के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी प्रमोद कुमार, बालकृष्ण दर्वे, मनोज कुमार, पुनीता जायसवाल, सुचिता कापरी, प्रदीप पंडित की उपस्थित प्रमुख रूप से रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है