दुमका. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय काउंसलर श्याम किशोर सिंह गांधी के नेतृत्व में शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को उठाया. प्रतिनिधिमंडल में श्री गांधी के अलावा टुनटुन कुमार, अश्विनी कुमार, राजीव कुमार नाग सहित अन्य शिक्षक शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा 20 दिसंबर (तृतीय शनिवार) को लिए गए कार्य के एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश का आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से क्षतिपूर्ति अवकाश का आदेश जारी किया, जिसका पत्रांक 24-12-2025 निर्गत किया गया. इसी दौरान शिक्षक संघ की ओर से राजीव कुमार नाग, जो शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर में कार्यरत हैं, के बकाया मानदेय भुगतान से संबंधित आवेदन भी दिया गया. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने निर्देश दिया कि किस अवधि का मानदेय बकाया है, उसकी लिखित जानकारी जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने आश्वासन दिया कि बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करा दिया जाएगा. बैठक के दौरान शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षक संघ ने वर्ष 2026 की अवकाश सूची जिला स्तर से शीघ्र निर्गत करने की मांग भी रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

