प्रतिनिधि, जामा उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जामा के बारा पंचायत भवन परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रमिकों का ऑन स्पॉट पंजीकरण भी किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य से बाहर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों और स्थानीय मजदूरों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना था. बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों व ग्रामीण मजदूरों ने भाग लिया. सुबह से ही श्रमिकों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यह साफ झलका कि अब मजदूर समुदाय अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक हो रहा है. कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गीता कुमारी के नेतृत्व में कार्यालय कर्मी मो ताज हसन, संतोष कुमार तथा जामा प्रखण्ड के श्रमिक मित्र गोपाल मंडल, प्रशांत कुमार, रामगढ़ के श्रमिक मित्र सचिन मंडल, नीलेश एवं शत्रुघन, काठीकुंड प्रखण्ड के श्रमिक मित्र भीमसेंट और सरैयाहाट की श्रमिक मित्र वीणा भी सक्रिय भूमिका में रहे. श्रमिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और पंजीकरण में सहयोग किया. तकनीकी बाधाओं के बावजूद कुल 182 श्रमिकों का सफलतापूर्वक निबंधन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अन्य पंचायतों में भी शिविर लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

