30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उपायुक्त का किया अभिनन्दन

सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने उपायुक्त सह अध्यक्ष को सोसायटी द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. सोसाइटी के भवन के जीर्णोद्धार, सोसाइटी के एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग से तत्काल वापस कराने, रक्त की अनुपलब्धता को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कराने का आग्रह किया गया.

प्रतिनिधि दुमका जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अभिजीत सिन्हा से समाहरणालय स्थित कार्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को औपचारिक मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया. इसमें चेयरमैन डॉ राज कुमार उपाध्याय, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, वाइस चेयरमैन मनोज कुमार घोष, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू व सिकंदर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य उज्ज्वल कुमार दास, मणि केशरी, अरविंद कुमार शामिल थे. सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने उपायुक्त सह अध्यक्ष को सोसायटी द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. सोसाइटी के भवन के जीर्णोद्धार, सोसाइटी के एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग से तत्काल वापस कराने, रक्त की अनुपलब्धता को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कराने का आग्रह किया गया. इस पर उपायुक्त ने सोसाइटी के लिए फंड सृजन, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने, ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए कैलेंडर का निर्माण कर जिले के विभिन्न संस्थानों, प्रखंड मुख्यालयों, कालेजों आदि स्थानों पर अभियान चला कर रक्तदान शिविर लगाने और नियमित रूप से बैठक करने निर्देश दिया. उन्होंने कहा आप लोग कार्यक्रम करें, संसाधन की कमी नहीं होने देंगे. अध्यक्ष से मुलाकात के बाद समिति के सभी पदाधिकारीगण काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel