जामा. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास शुक्रवार की शाम पिकअप वैन की टक्कर से लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दुमका से भागलपुर जा रही विभागीय कार लकड़ापहाड़ी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आ गयी. जोरदार टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार सवार अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल अधिकारी को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में इलाज के लिए भेजा. घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार वाहन की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

