गोपीकांदर. प्रखंड की स्वास्थ्य सहियाओं ने चार महीने से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना दिया. सहियाओं ने बताया कि प्रखंड में 137 स्वास्थ्य सहिया कार्यरत हैं, जिनका जून से मानदेय और प्रोत्साहन राशि रोकी गयी है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा समाप्त हो जाने के बावजूद उनका भुगतान नहीं किया गया, जिससे नियमित कार्य करना मुश्किल हो गया है. धरना के दौरान पुतुल बेसरा, ललिता देवी, लुईस हांसदा, गीता देवी, मेरी हांसदा, सुजाता मुर्मू, पुष्प देवी, मालती हेंब्रम समेत सैकड़ों स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं. लेखापाल विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि 9 अक्तूबर को भुगतान एनइएफटी के माध्यम से किया गया है. अगले दिन तक सभी का भुगतान खातों में पहुंच जायेगा. चिकित्सा प्रभारी सुमित आनंद ने सोमवार तक प्रतीक्षा करने का सुझाव दिया और भुगतान न मिलने पर समाधान का आश्वासन दिया. इसी विषय पर जिला दुमका की बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी. बैठक में जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहियाओं के बिना स्वास्थ्य सुविधा जन-जन तक नहीं पहुंच सकती. उन्होंने समान काम के समान वेतन के तहत 18,000 रुपये मानदेय और प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से की. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष शीला बेसरा, सूरज मुनि सोरेन, रीना देवी, ज्योति मुर्मू, सुनीता टुडू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. सहियाओं ने चेतावनी दी कि अगर भुगतान समय पर नहीं होता है तो 15 अक्टूबर, सहिया दिवस पर फिर से धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

