संवाददता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को श्रावणी मेले से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. कहा कि श्रावणी मेले में बासुकिनाथ धाम आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिव गंगा की साफ-सफाई जल्द पूरा करने, कांवरिया पथ में सभी चापानल की मरम्मति, बायो टॉयलेट की व्यवस्था करने इत्यादि कई निर्देश दिया. टेंट सिटी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्राम करते हैं. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण हेतु पुलिस विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए. कहा कि पूर्ण मेला क्षेत्र का मैप बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को किसी स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी. मेले में अधिष्ठापित होने वाले एलइडी स्क्रीन में गर्भ ग्रह का सीधा प्रसारण कराया जायेगा. बैठक में निदेशक आइटीडीए रवि जैन, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है