प्रभात खबर महिला संवाद में उठा था मुद्दा, विभागीय पदाधिकारियों ने लिया संज्ञान प्रतिनिधि, काठीकुंड प्रखंड की पिपरा पंचायत अंतर्गत सुल्तानाबाद गांव की बिजली समस्या आखिरकार दूर हो गयी. प्रभात खबर में 22 अक्तूबर को आयोजित महिला संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी विभिन्न परेशानियों को रखा था, जिसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. प्रमुख समस्या यह थी कि गांव में एक ट्रांसफॉर्मर चोरी तो दूसरा वज्रपात से जल चुका था और गांव बीते कई कई महीनों से अंधकार में थे. प्रकाशित समाचार का असर शुक्रवार को देखने को मिला. विभाग ने पहल करते हुए गांव में नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया, जिससे महीनों से अंधेरे में डूबे ग्रामीणों के चेहरे पर फिर से रोशनी लौटी. गौरतलब है कि सुल्तानाबाद गांव के संथाल टोला में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर करीब एक साल पहले चोरी हो गया था. इसके बाद प्रधान टोला का ट्रांसफॉर्मर दो महीने पूर्व वज्रपात की चपेट में आकर जल गया था. दोनों ट्रांसफॉर्मर ठप होने से करीब 40 से 50 परिवार अंधेरे में रहने को विवश थे. एक बार फिर से बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

