मसलिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव की घटना
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारीपहली पत्नी की हत्या के आरोप में नाै साल जेल में रहा आरोपी
मेला देखने से मना करने पर पत्नी को मार डालाप्रतिनिधि, मसलिया (दुमका)
दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में बुधवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी. पहली पत्नी की हत्या के मामले में सजा काटकर हाल ही में जेल से लौटा एक शख्स ने दूसरी पत्नी की भी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, आरोपी राखिशल बेसरा (47) इसी माह चार अक्तूबर को नौ साल की सजा पूरी कर जेल से घर लौटा था. घर लौटने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार की रात घर में केवल दोनों ही मौजूद थे, जबकि उनकी एक बेटी और दो बेटे पास के गांव में काली मेला देखने गये थे. रात में राखिशल ने पत्नी बिटिनी हांसदा से मेला चलने को कहा, लेकिन वह शराब के नशे में थी और जाने से मना कर दिया. इस बात पर पति गुस्से में आ गया और घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिये. मौके पर ही बिटिनी की मौत हो गयी.पहली पत्नी की भी कर चुका था हत्या
पुलिस के अनुसार, राखिशल बेसरा ने पहली पत्नी की हत्या के मामले में सजा काटी थी. नौ साल जेल में रहने के बाद वह इस महीने की शुरुआत में ही घर लौटा था. अब उसने दूसरी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गयी है. आरोपी से पूछताछ जारी है.हत्या के बाद भागकर जनप्रतिनिधि के घर पहुंचा आरोपी
घटना के बाद राखिशल गांव से भागकर कोल्होड़ गांव में एक जनप्रतिनिधि के घर पहुंचा और पूरी वारदात की जानकारी दी. जनप्रतिनिधि ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अहले सुबह आरोपी को कोल्होड़ गांव से हिरासत में ले लिया और बसमत्ता गांव जाकर घटनास्थल की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की सूचना पर डीएसपी (मुख्यालय) इकुड डुंगडुग भी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को विस्तृत जांच का निर्देश दिया.फोटो कैप्शन: घटनास्थल पर जांच करती पुलिस, पास में मौजूद ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

