काठीकुंड. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा ने संयुक्त रूप से 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले आधुनिक खाद्य आपूर्ति गोदाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. लगभग 2 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा यह बहुप्रतीक्षित परियोजना पूरी की जाएगी. शिलान्यास के मौके पर सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि प्रखंड में वर्षों से एक बड़े और आधुनिक गोदाम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. पुराने गोदाम की जर्जर स्थिति के कारण अनाज की सुरक्षा और भंडारण क्षमता दोनों में बार-बार समस्या उत्पन्न होती थी. उन्होंने संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को जल्द इसका लाभ मिल सके. जिप अध्यक्ष जोयेस बेसरा ने कहा कि नए गोदाम के निर्माण से अनाज के खराब होने की संभावना काफी कम होगी और भंडारण क्षमता बढ़ने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास और खाद्य सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया. कहा कि ज्यादा भंडारण से पीडीएस सिस्टम में तेजी आएगी. कार्यक्रम में बीडीओ सौरभ कुमार, सीओ ममता मरांडी, मुखिया रोशन मुर्मू, विभागीय कनीय अभियंता चंदन देहरी के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, सचिव सिमोन टुडू, हेमंत भगत, दुलाल बेसरा, अजय भगत सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी इस परियोजना का स्वागत किया और इसे प्रखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

