प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम जनमन एंबुलेंस का शुभारंभ सांसद नलिन सोरेन ने किया. कहा कि आदिम जनजाति के लोग बहुत कम बाजार आते हैं. वे लोग जड़ी बुड़ियों तथा स्थानीय झोला वाले डॉक्टरों से चिकित्सा कराते हैं, जिससे उन्हें धन जन की हानि भी होती है. इन समस्याओं की समाधान के लिए केंद्र सरकार ने एंबुलेंस, जांच मशीन व चिकित्सीय टीम की व्यवस्था की है. ताकि उन्हें उनके गांव में ही चिकित्सीय सेवा मिल सके. उन्होंने ग्राम प्रधानों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से इसकी प्रचार प्रसार करने तथा चिकित्सीय टीम को सहयोग करने की अपील की. इस दौरान सांसद श्री सोरेन ने ढोलकट्टा गांव के आदिम जनजाति टोला के लिए हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. मौके पर सीओ कपिलदेव ठाकुर, बीडीओ एजाज आलम, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा, झामुमो के प्रभुनाथ हांसदा, साइमन सोरेन, संयोग सिंह तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

