हंसडीहा. हंसडीहा-गोड्डा एनएच-133 पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गए. घटना रेलवे फाटक के समीप घटी, जब एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय मोटरसाइकिल पर पुरुलिया जिले के प्रकाश सिंह, बिहार के सिमुलतला के सहदेव सिंह और महादेवगढ़ के तपन सिंह सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सअनि बिनोद सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. पुलिस ने महादेवगढ़ के तपन सिंह के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है और घायल अन्य व्यक्तियों के परिचितों तक सूचना पहुंचायी जा रही है.
रानीबहाल: साइकिल और बाइक की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल :
रानीश्वर.
मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल-दलाही सड़क पर गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रानीबहाल के मकरमपुर टोले के समीप हुआ, जब साइकिल और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, घटना के समय संतोष मरांडी (30) नुड़ुईबाथान का निवासी, अपनी साइकिल से ससुराल बृंदावनी से घर लौट रहा था. उसी समय बाइक पर सवार सुकदेव राय (25) और भुदेव राय (22), दोनों तरणी के निवासी, संतोष की साइकिल से टकरा गए. सूचना मिलते ही मसानजोर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी रानीश्वर में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल और डॉ आजाद शेखर सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

