संवाददाता, दुमका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर राज्य भर में सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 फरवरी से 8 मार्च तक कार्यक्रम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी और अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका अमर कुमार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड बाल विकास परियोजना दुमका सदर के द्वारा बेहराबांक पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र कुरुवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला समाज कल्याण की ज्योत्स्ना हेंब्रम व बाल विकास परियोजना दुमका सदर की प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण ने गोद भराई और अन्नप्राशन कराया. इसमें कई धात्री और गर्भवती महिलाएं शामिल हुईं. दूसरी ओर स्कूली छात्र-छात्राओं विशेष कर किशोरी बालिकाओं के बीच बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम को केंद्र में रखते हुए बाल विवाह, डायन प्रथा आदि विषयों पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूली छात्राओं ने भाग लिया. सफल किशोरियों को प्रमाण-पत्र व मेमेंटो प्रदान किया गया. ज्योत्स्ना हेंब्रम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेटियों को लेकर काफी सजग और संवेदनशील है. योजनाएं चला रही हैं. लाभ आज लोगों को मिल रहा है. सुजाता कर्ण ने कहा कि आज समाज काफी तेजी से बदल रहा है. बेटियों के प्रति सोच बदल रही है. योजना की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो आठ मार्च तक चलेगा. मौके पर शिक्षक दिलीप और नृपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

