दुमका. 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2025 को लेकर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस 2-जिला स्कूल दुमका में किया गया. इस वर्ष का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी निर्धारित है, जबकि इसके उप विषय हैं भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक कृषि, आपदा प्रबंधन, गणितीय प्रतिरुपण एवं संगणकीय चिंतन, अपशिष्ट प्रबंधन तथा संसाधन प्रबंधन. विज्ञान प्रदर्शनी के समन्वयक के रूप में उपस्थित साइंस फाॅर सोसायटी के सचिव शिशिर घोष ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करती है और बच्चे खुद से माॅडल तैयार कर विज्ञान में रुचि लेने लगते हैं. निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में पीजीटी डॉ शिवाकांत त्रिपाठी, पूर्णेन्दु मंडल, कुमारी कंचना कंचन और शांतनु पात्रा ने प्रत्येक उपविषय से एक सर्वश्रेष्ठ माॅडल को राज्य स्तर के लिए चयनित किया. भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए 2-उवि रामगढ़ की प्रिंसी प्रिया, परिवहन एवं संचार में 2-उच्च विद्यालय तालझारी के अंकित कुमार मोदी, प्राकृतिक कृषि में उच्च विद्यालय कुमिरदाहा के आकाश घोष, आपदा प्रबंधन में प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका के आशीष कुमार माल, गणितीय प्रतिरुपण एवं संगणकीय चिंतन पर प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा के अरशद अंसारी, अपशिष्ट प्रबंधन व अन्य में प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा के अंशु कुमारी तथा संसाधन प्रबंधन जैसे उप विषय पर प्लस टू जिला स्कूल दुमका के ऋषभ रक्षित का चयन किया गया. मौके पर उपस्थित प्राचार्य महेंद्र राजहंस ने सभी प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी और विज्ञान में रुचि बनाए रखने को कहा. बच्चों को निर्णायक मंडल के सदस्यों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच का संचालन निवास रजक ने व धन्यवाद ज्ञापन सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के स्कूल मैनेजर संजय कुमार सिन्हा ने ज्ञापित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव कुमार व कृष्णा कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभायी. प्रदर्शनी में 30 विद्यालय से कुल 34 माॅडल का प्रदर्शन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

