शिकारीपाड़ा. बरमसिया रानीश्वर सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर में जाहेरथान की दीवार से एक अनियंत्रित मिनी ट्रक टकरा गया. इससे उसका चालक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे पूर्व ही चालक साथियों की मदद से फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक जेएच-04एए-5694 को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, उक्त खाली मिनी ट्रक रानीश्वर की ओर जा रहा था. तेज गति के कारण रामपुर में अनियंत्रित होकर जाहेरथान की दीवार से टकरा गया. जाहेरथान की दीवार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

