प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड के पेरासदाह गांव में मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. गांव स्थित ऊपरघाट बांध में 58 वर्षीय रामफल राय मछली मारने के लिए जाल लेकर पानी में उतरा था. धीरे-धीरे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में मछली मारने की बात कह घर से निकला था. बांध में मछली मार रहा था, इसी बीच उनका जाल कांटा में फंस गया, जिससे उसकी मौत तालाब में ही हो गयी. चरवाहा ने परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय तैराक को लेकर पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद शव काे पोस्टमार्टम कराने के लिए दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

