14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरसीबी को 5-4 से हराकर मास्टर टीम खटंगी बनी विजेता

दुर्गापूजा पर कंजवे पंचायत के बोकना में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, रामगढ़ दुर्गापूजा पर कंजवे पंचायत के बोकना में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मार्टिन किस्कू और विशिष्ट अतिथि छोटे लाल मंडल, प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य शिवलाल मुर्मू और मुखिया संघ के अध्यक्ष चार्लेस बेसरा उपस्थित थे. फुटबॉल मैदान पर अतिथियों का स्वागत जनजातीय परंपराओं के अनुसार महिलाओं और बालिकाओं द्वारा नित्य गीत और लोटा पानी के साथ किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच मास्टर टीम खटंगी जामा और आरसीबी टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम एक-एक गोल से बराबरी पर रही. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मास्टर टीम खटंगी जामा ने 5-4 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को मार्टिन किस्कू और छोटे लाल मंडल ने संयुक्त रूप से 30,000 रुपये देकर सम्मानित किया. उपविजेता आरसीबी टीम रामगढ़ को प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू और केंद्रीय समिति सदस्य शिवलाल मरांडी ने 20,000 रुपये प्रदान किया. तृतीय स्थान प्राप्त सरौता टीम को चार्लेस बेसरा और आयोजन समिति के सुनील किस्कू ने 8,000 रुपये तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त पुन्सिया टीम को ठाकुर हांसदा और विमल टुडू ने 8,000 रुपये प्रदान किया. पुरस्कार वितरण समारोह में रिंकू मंडल, चंद्रशेखर सोरेन, महालाल मुर्मू, मदन कुमार मंडल, झामुमो अध्यक्ष सनातन मुर्मू, महिला मोर्चा की लीलमुनी हेंब्रम, हेलेन सोरेन, मार्शिला मरांडी समेत सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel