मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाथर गांव की घटना, यूडी केस दर्ज संवाददाता, दुमका दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाथर गांव में मंगलवार को विवाहिता चंपा देवी ने कीटनाशक खाकर जान दे दी है. वह एक नन्हे से मासूम बच्चे की मां थी. नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां पारोती देवी ने बताया कि 10 साल पहले बेटी की शादी मसलिया के सागबेहरी निवासी अनिल राणा के साथ की थी. अनिल बाहर मजदूरी करता था. दो साल से बेटी मायके में रह रही थी. सुबह पता नहीं किस कारण से कीटनाशक खा लिया. समझ में नहीं आ रहा है. वह आंगन में गिरने के बाद उल्टी करने लगी. हालत अधिक खराब होने पर बेटी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक दीपक सोरेन अस्पताल पहुंचे. मां का बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया. दीपक ने बताया कि मां न तो किसी पर संदेह जताया है. न ही दामाद पर कोई आरोप लगाया है. डर के कारण पति अस्पताल भी नहीं आया था. यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है