उपायुक्त ने की नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में नगर परिषद दुमका व नगर पंचायत बासुकिनाथ द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें शहरी स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, ठंड से बचाव की तैयारियों तथा नागरिक सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी. नगर परिषद दुमका के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइट हर हाल में कार्यरत रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में डस्टबीन नहीं रखे गये हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाये. स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, डोर-टू-डोर कचरा उठाव को नियमित व प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया. रैन बसेरा की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वहां ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कंबल वितरण की समीक्षा के क्रम में शेष वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. नगर पंचायत बासुकिनाथ की समीक्षा में उपायुक्त ने स्ट्रीट लाइट की मैपिंग कर सभी खराब लाइटों को अविलंब दुरुस्त कराने, बासुकिनाथ मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि बासुकिनाथ क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट का कार्य प्रगति पर है. इस पर उपायुक्त ने पूरे क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ आकर्षक व रंगीन लाइटों के अधिष्ठापन के निर्देश दिया. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया. इसी क्रम में उपायुक्त ने कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की. प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, पहाड़िया कल्याण विद्यालय, स्वास्थ्य सहायता योजनाएं, आवासीय विद्यालयों का संचालन व रोजगार सृजन कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने पारदर्शी व समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिया. उन्होंने नवनिर्मित भवनों के समुचित उपयोग, विद्यालयों में बिजली, पानी, योग्य शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा बच्चों की पढ़ाई बाधित न होने देने पर विशेष जोर दिया. बैठक में डीडीसी अनिकेत सचान समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

