बासुकिनाथ. शिवगंगा घाट पर शुक्रवार संध्या को सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर वाराणसी और हरिद्वार की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. बनारस से आए पंडितों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आरती संपन्न कराई. पंडित राजू झा के संकल्प के साथ दीये जलाकर गंगा पूजन प्रारंभ हुआ. गणेश पूजन, वरुण कलश स्थापना, बाबा फौजदारीनाथ सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा की गई. शिव तांडव, गंगाजी की आरती और कर्पूर की दीपशिखा से आरती हुई. डमरू-शंख की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा. अंत में प्रसाद वितरण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

