10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलेगा संगठन में दायित्व

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज, सरैयाहाट में बोले प्रदेश प्रभारी के राजू

सरैयाहाट. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में संगठन सृजन अभियान के तहत पंचायत कमेटियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि लोकतंत्र और देश के विकास के लिए संगठन को मजबूत करना आवश्यक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही पदाधिकारी बनाया जायेगा. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आग्रह किया कि वे अपने गांव की समस्याओं को पंचायत कमेटी में रखें, उनकी नियमित बैठक करें और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने ही मनरेगा लागू किया था और अब पेसा कानून का प्रारूप भी तैयार हो चुका है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पंचायत स्तर पर 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. बूथ स्तर पर बीएलओ नियुक्त किए जायेंगे. उन्होंने जिला अध्यक्षों से अपेक्षा जतायी कि वे जमीनी स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करें. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि दीपावली के अवसर पर सभी घरों में दीप जलाया जायेगा और झंडा लगाया जायेगा, ताकि जनता में जागरुकता बढ़े. उन्होंने संविधान और आरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन और जनता के बीच विश्वास कायम करने की दिशा में अहम कदम है. उन्होंने सांसद पर सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया. वहीं चरकापाथर पंचायत की मुखिया प्रीति हांसदा ने कहा कि 15वीं वित्त आयोग की राशि न मिलने से पंचायतों में विकास कार्य ठप हैं. मंच का संचालन जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने किया. मौके पर देवघर जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रताप, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, पुरुषोतम सिंह, मतीन अंसारी, बिनोद यादव, रामदिवस जायसवाल, अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया बसंती मुर्मू, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel