15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा-कृष्ण के रूप में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मोहा मन

ग्रीन माउंट एकेडमी की सभी आठ शाखाओं में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया.

दुमका. ग्रीन माउंट एकेडमी की सभी आठ शाखाओं में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से वृंदावन की तरह सजा दिया गया था. नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण, गोप-गोपियों की वेशभूषा धारण कर अपनी मनमोहक अदाओं से सभी का मन मोह लिया. कुछ शाखाओं में मटकी-फोड़, नृत्य और भजन-कीर्तन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सचिव करुण कुमार राय ने कहा कि जन्माष्टमी केवल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, त्याग, न्याय और धर्म की रक्षा का संदेश देता है. ऐसे कार्यक्रम बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना जगाते हैं. ग्रीन माउंट परिवार में हम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने पर भी विशेष जोर देते हैं. आज के इस भव्य आयोजन के पीछे हमारे शिक्षकों की अथक मेहनत और अभिभावकों का अटूट विश्वास है, जो हमें हर कदम पर प्रेरित करता है. ग्रीन माउंट एकेडमी देवघर और दुमका जिले में अपनी आठ शाखाओं के माध्यम से शिक्षा का अलख जगा रही है. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और विद्यालय का वातावरण जीवंत बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel