संवाददाता, दुमका राज्य पेंशनर समाज दुमका व भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुमका के मुख्य शाखा के बीच गुरुवार को समझौता वार्ता पेंशनरों के लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर हुआ, जिसमें बैंक से मुख्य शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार और समाज से अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर, सचिव तारणी प्रसाद कामत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा एवं रामानंद मिश्र, मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने भाग लिया. वृहद चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि गत वर्ष की भांति ही पेंशनरों की उम्र के हिसाब से कम भीड़ और सुविधा के लिए पांच समूह में पेंशनरों को विभक्त कर लाइफ सर्टिफिकेट बैंक जमा लेगा. पेंशनर समाज से मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कार्य को समय पर संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है. निर्धारित तिथि को नहीं जमा कर पानेवाले के लिए 28-29 नवंबर को जमा करने का अवसर दिया जायेगा. आवश्यक कागजात में बैंक पासबुक, आधार, पीपीओ, जेरॉक्स एवं ओरिजिनल स्वयं साथ लेकर आना होगा. उम्र तिथि 1) 75-80वर्ष 01, 03, 04, 06 नवंबर 2) 70-75 वर्ष 07, 10, 11, 12 नवंबर 3) 65-70 वर्ष 13, 14, 15, 17 नवंबर 4) 60-65 वर्ष 18, 19, 20, 21 नवंबर 5) 55-60 वर्ष 24, 25, 26, 27 नवंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

