प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. जरमुंडी बाजार और बासुकिनाथ क्षेत्र में इन दिनों एक झुंड से बिछड़ा लंगूर स्थानीय लोगों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. अब तक यह लंगूर आधे दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर चुका है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो गया है. यह लंगूर राह चलते लोगों पर अचानक हमला करता है, बाइक सवारों के पीछे दौड़ता है और कई बार उन्हें गिरा भी देता है. जरमुंडी बाजार में रोशन कुमार, हरिपुर रोड पर अमन कुमार, बासुकिनाथ में अवधेश कुमार और नंदी चौक पर बिहार से आए एक तीर्थ यात्री को इस लंगूर ने घायल कर दिया है. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई पीड़ितों ने इलाज कराया है. लंगूर के इस व्यवहार से लोग डरे हुए हैं और वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जंगलों की कटाई और कचरे की समस्या के कारण वन्य जीवों को भोजन और आश्रय की तलाश में बस्तियों की ओर आना पड़ रहा है, जिससे उनका व्यवहार आक्रामक होता जा रहा है. वन विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक लंगूर को पकड़ने की कोई ठोस सफलता नहीं मिली है, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. डॉक्टर दीनबंधु रक्षित ने बताया कि लंगूर के काटने पर तुरंत अस्पताल जाकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाना आवश्यक है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

