दुखद. रामगढ़ थाना क्षेत्र में सिलठा बी गांव के पास हुई घटना पुलिस ने दूसरे दिन घर से शव मंगवाकर कराया पोस्टमार्टम संवाददाता, दुमका दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा बी गांव के पास गुरुवार की शाम वाहन से गिरे 32 वर्षीय मजदूर रीतलाल राय को ट्रैक्टर चालक ने कुचलकर मार दिया. हादसे के बाद घरवालों को सूचना देने की बजाय चालक घर में जाकर सो गया. मृतक पोड़ेपानी गांव का रहनेवाला था. शुक्रवार को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घर से शव मंगवाकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने चालक व मालिक के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज किया है. मृतक के घरवालों ने तीन बच्चे का पिता रीत लाल मजदूरी करता था. गुरुवार को गांव के ट्रैक्टर मालिक कहने पर कहीं धान लोड करने के लिए गया. रात को धान लाते समय वाहन में सवार रीतलाल किसी तरह से गिर गया. ट्रैक्टर से गिरने के बाद शरीर से ट्रैक्टर का पिछला पहिया पार हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घरवालों ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया. देर रात तक जब रीतलाल घर नहीं आया तो खोजबीन की. इसी क्रम में चालक के घर गये तो वह अंदर सो रहा था. काफी देर के बाद जागने पर उसने बताया कि उसे हादसे की कोई जानकारी नहीं है. घरवालों का कहना था कि चालक ने ही उसे कुचलकर मार दिया है. अब घटना से इंकार कर रहा है. इसके बाद चालक की बतायी जगह पर गए तो वहां पर रीतलाल मृत पड़ा था, उसके शरीर पर पहिया पार होने के निशान साफ दिख रहे थे. रात में शव को घर उठाकर ले आये और पुलिस को सूचित किया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घर आकर शव कब्जे में लिया. वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

